राजनांदगांव

16 घंटे के अंदर आरोपी को भेजा गया जेल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 जुलाई। मूकबधिर महिला से रेप करने वाले आरोपी को मानपुर पुलिस ने शिकायत के बाद 16 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर कार्रवाई कर जेल भेजने की कार्रवाई की।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 2 जुलाई को पीडि़ता ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि एक जुलाई को खाना खाकर अपने घर के अंदर वाले परछी में सो रही थी और बच्चे हाल में सो रहे थे। रात्रि करीब 11 बजे गांव का दिनेश रघुवंशी 40 वर्ष घर में पीछे से घुसकर पीडि़ता के साथ जबर्दस्ती रेप किया, जिस पर थाना मानपुर में अप.क्र. 69/2022 धारा 376, 376(2) (ठ), 450, 509 भादवि का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। एसपी संतोष सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी हरीश पाटिल के मार्गदर्शन में विवेचना दौरान थाना प्रभारी लक्ष्मण केंवट के नेतृत्व में थाना मानपुर पुलिस द्वारा 3 जुलाई को मूकबधिर पीडि़त के साथ रेप का आरोपी दिनेश रघुवंशी 40 साल ग्राम कहगांव को फरार होने से पहले कहगांव चौक में घेराबंदी कर पकड़ा गया। थाना लाकर विधिवत रूप से 3 जुलाई को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
इस कार्य में मानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण केंवट, स.उ.नि. कार्तिक चंद्रवंशी, प्र.आर. अरविंद उदिरवाडे, आर. मेहर भंडारी, आर. मनोज पैकरा, म.सहा.आर. संतरी उसारे, गो.सै. गैंदसिंह कोवाची, गो.सै. नागेश, गो.सै. नरेश की भूमिका सराहनीय रही।