राजनांदगांव
पावर लिफ्टिंग: हर्षिता व प्रीतस ने जीता सिल्वर मेडल
01-Jul-2022 2:49 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 जुलाई। छत्तीसगढ़ पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा 24 से 26 जून तक छत्तीसगढ़ राज्य मिनी, सब जूनियर, जूनियर, सीनियर (ओपन एवं मास्टर 1, 2, 3, 4) महिला एवं पुरूष का आयोजन मस्तूरी बिलासपुर में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में राज्य की टीम का चयन नेशनल टीम के लिए भी किया गया, जहां राज्य के अलग-अलग जिलों से बड़ी संख्या में खिलाड़ी शामिल हुए।
प्रतियोगिता में हर्षिता ढल्ला ने 66 किग्रा जूनियर वर्ग एवं प्रतीस यूनिस ने 74 किग्रा वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते सिल्वर मेडल प्राप्त किया। हर्षित एवं प्रतीक यूनिस दोनों ने इस प्रतियोगिता में पहली बार भाग लिया और अपने शानदार प्रदर्शन से प्रशंसा हासिल की।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे