राजनांदगांव

मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान योजना से बच्चे हो रहे सुपोषित
28-Jun-2022 3:33 PM
मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान योजना से बच्चे हो रहे सुपोषित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 जून। 
बच्चे किसी भी देश, समाज की नींव है। बचपना अगर स्वस्थ होगा, तब आने वाला समय सुखद-समृद्ध होगा, स्वस्थ समाज की रचना होगी। इस बात को समझते छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बच्चों को बचपन से ही स्वस्थ, सुपोषित बनाने के लिए मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान चलाया जा रहा है।

योजना के अंतर्गत जिले में आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से बच्चों का भविष्य गढऩे और संवारने का कार्य किया जा रहा है। महिला बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से कुपोषित, गंभीर कुपोषित एवं शारीरिक कमजोर बच्चों का चिन्हांकन कर स्वस्थ और सुपोषित बनाने की पहल की गई है। ऐसे बच्चों का चिन्हांकन कर आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से सुपोषण आहार और उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित किया जा रहा है। स्वास्थ्य जांच कर जरूरी दवाईयां व उपचार की व्यवस्था की जा रही है। बच्चों एवं उनके अभिभावक को स्वस्थ रहने की समझाईश दी जा रही है। आंगनबाड़ी केन्द्र के माध्यम से बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण किया जा रहा है। बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्र में आते ही साफ-सफाई और स्वस्थ रहने के गुण सिखाया जा रहा है। बच्चों को हाथ धुलाई के महत्व से अवगत कराया जा रहा है। बच्चों के सुपोषण के लिए पालकों से सतत भेंट कर उन्हें जागरूक किया जा रहा है। बच्चों को डायरिया जैसी खतरनाक बीमारी की रोक-थाम के लिए ओआरएस घोल प्रदाय करने के साथ ही स्वस्थ जल एवं गर्म भोजन खाने, भोजन करने के पूर्व हाथ धुलाई करने जैसे महत्वपूर्ण बातों की सीख दी जा रही है। इसके परिणामस्वरूप जिले में तेजी से सुपोषण अभियान सफल बनाने में सार्थक साबित हो रहा है।


अन्य पोस्ट