राजनांदगांव
मेयर ने किया आनंद वाटिका का लोकार्पण
28-Jun-2022 3:24 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 28 जून। नगर सौंदर्यीकरण की कड़ी में वार्ड नं. 18 के ममता नगर में राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत 11.25 लाख रुपए की लागत से निर्मित आनंद वाटिका का लोकार्पण महापौर हेमा सुदेश देशमुख द्वारा सोमवार को एक संक्षिप्त कार्यक्रम में किया गया। इस अवसर पर निगम के पार्षदगण व अन्य लोग शामिल थे। कार्यक्रम में महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि वार्डवासियों के मनोरंजन के लिए ममता नगर में सर्वसुविधा युक्त उद्यान का निर्माण किया गया हैै, जहां बच्चों के खेलकूद के साधन के साथ-साथ बड़े व बुजुर्गों के लिए घूमने-फिरने का स्थान बन गया है। इस अवसर पर प्र. सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम व उप अभियंता अशोक देवांगन सहित वार्डवासी उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे