राजनांदगांव

ठाकुर प्यारेलाल सरकारी स्कूल के दो बच्चे मिले कोरोना संक्रमित
27-Jun-2022 3:31 PM
ठाकुर प्यारेलाल सरकारी स्कूल के दो बच्चे मिले कोरोना संक्रमित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 जून।
वैश्विक महामारी कोरोना ने एक बार फिर अपनी दस्तक दे दी है। शहर के एक सरकारी स्कूल ठा. प्यारेलाल स्कूल में आज दो स्कूली बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इधर स्कूली बच्चों के संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने स्कूल में शिविर लगाकर स्कूली छात्र-छात्राओं का कोरोना परीक्षण करने की प्रक्रिया की जा रही है। सोमवार को जिला कार्यालय के समीप स्थित ठाकुर प्यारेलाल स्कूल के दो बच्चों की तबियत खराब होने के बाद कोरोना संक्रमित पाया गया। इधर जिला प्रशासन ने उक्त मामले को  संज्ञान में लेते स्वास्थ्य विभाग को स्कूल परिसर में  स्कूली बच्चों का कोविड जांच के लिए कैम्प लगाया है। स्कूली बच्चों के संक्रमित पाए जाने से शिक्षकों ने  विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया


अन्य पोस्ट