राजनांदगांव

विस स्तरीय एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कल
26-Jun-2022 3:36 PM
विस स्तरीय एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कल

राजनांदगांव, 26 जून। केन्द्र सरकार द्वारा घोषित अग्निपथ योजना के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ के समस्त विधानसभा क्षेत्रों में 27 जून को सुबह 10 से दोपहर 01 बजे तक विधानसभा स्तरीय सत्याग्रह किया जाएगा।

शहर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अरूण सिसौदिया के मागदर्शन में शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा, ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम के राजनांदगांव विधानसभा प्रभारी एवं प्रदेश महासचिव थानेश्वर पाटिला की उपस्थिति में 27 जून को सुबह 10 से 01 बजे तक महावीर चौक फ्लाई ओवर के नीचे कांग्रेसजनों की उपस्थिति में शांतिपूर्ण सत्याग्रह किया जाएगा। उक्त जानकारी शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने दी।


अन्य पोस्ट