राजनांदगांव

नवाज खान ने आगामी खरीफ फसल की तैयारी पर ली अफसरों की बैठक
राजनांदगांव, 29 मई। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष नवाज खान के नेतृत्व में शनिवार को आगामी खरीफ की फसल की तैयारी को लेकर बैंक अफसरों के साथ लंबी बैठक की। स्थानीय बैंक सभागार में खाद एवं कृषि आदान व्यवस्था पर बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में डिप्टी कलेक्टर प्रतिमा ठाकरे, कृषि विभाग के सहायक संचालक टीकम सिंह ठाकुर, जिला विपणन अधिकारी गजेन्द्रर राठौर, कृभको के प्रभात दीक्षित समेत योगेश कंवर, सुरेश चंद्रा, ओपी गिरी एवं विभिन्न खाद निर्माता कंपनियों के उच्च अधिकारी एवं परिवहनकर्ता शामिल थे।
बैठक में जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष श्री खान ने आगामी खरीफ विपणन वर्ष में फसल चक्र में प्रयोग किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के रासायनिक खाद की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने के लिए खाद कंपनियों के उच्चाधिकारियों एवं जिला विपणन अधिकारी, सहायक संचालक कृषि को निर्देशित किया कि जिले में कृषकों को खाद के पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध कराने में कहीं भी कोई कोर कसर बाकी न रहे। इस गंभीरता से समस्त प्रकार की तैयारियां सुनिश्चित की जाए। किसानों द्वारा रासायनिक खाद एवं जैविक खाद की अनुपलब्धता के संबंध में किसी भी प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त न होने पाए, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पंकज सोढ़ी को निर्देशित किया कि वे संबंधित विभाग से आवश्यक समनवय स्थापित कर खाद भंडारण वितरण की प्रतिदिन समीक्षा कर उन्हें दैनिक रूप से प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।
अध्यक्ष श्री खान ने कहा कि प्रदेश के किसान पुत्र भूपेश बघेल के नेतृत्व में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दिया जाएगा। अगले 15 दिनों में सभी सोसायटियों में डीएमपी, पोटाश, यूरिया की आपूर्ति किया जाएगा। इसके लिए तैयारी कर ली गई है। साथ ही सभी केन्द्रों में खाद पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है, खाद नहीं भेज रही है, इसके बावजूद भूपेश बघेल के विशेष प्रयास से छत्तीसगढ़ सहित राजनांदगांव जिले के किसानों को संपूर्ण खाद मिलेगी। किसान हितैषी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के किसानों के विकास के लिए दृढ निश्चियी है।