राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 मई। जिला साहू संघ राजनांदगांव के आजीवन सदस्यों का सत्यापन निचले ईकाई ग्राम, परिक्षेत्र व तहसील से कराए जाने का निर्णय जिला साहू संघ द्वारा लिया गया है। जिसके तहत सभी आजीवन सदस्यों को 30 मई तक सत्यापन कराना अनिवार्य होगा। इसी तरह नए आजीवन सदस्य बनने के इच्छुक सामाजिकजन भी 30 मई तक ग्राम, परिक्षेत्र व तहसील ईकाई की अनुशंसा के साथ आवेदन जमा कर सकते हैं।
जिला साहू संघ राजनांदगांव के महामंत्री अमरनाथ साहू ने बताया कि वर्तमान में जिला साहू संघ राजनांदगांव के जिलेभर से 2700 से अधिक आजीवन सदस्य हैं। जिनके सत्यापन हेतु ग्राम, परिक्षेत्र व तहसील ईकाई को निर्देश जारी कर दिया गया है।
जिलाध्यक्ष कमलकिशोर साहू ने सभी आजीवन सदस्यों को अपनी पूरी जानकारी नाम, डाक पता, संपर्क नम्बर आदि सहित पूरी जानकरी निर्धारित फार्म में भरकर ग्राम या वार्ड ईकाई, परिक्षेत्र या तहसील का सत्यापन कराकर निर्धारित अवधि में जमा करने का आह्वान किया है। इसके साथ नए आजीवन सदस्य बनने के इच्छुक भी आधार कार्ड की कापी, निर्धारित शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं।