राजनांदगांव

मनरेगा कर्मियों ने रैली निकालकर आवाज की बुलंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 मई। मनरेगा कर्मियों ने आज अपनी दो सूत्रीय मांग को लेकर शहर में रैली निकालकर आवाज बुलंद की। मनरेगा कर्मियों शनिवार को जिला कार्यालय के सामने एकत्रित होकर रैली निकालकर ‘कका अभी जिंदा है, कका हमर मांग ल पूरा करही’ का नारा लगाते ईमाम चौक, मानव मंदिर चौक, गुरूनानक चौक होते हुए सर्विस लेन से जिला कार्यालय में रैली का समापन किया गया। रैली के दौरान मनरेगा कर्मियों ने नियमितीकरण सहित दो सूत्रीय मांग को लेकर रैली निकाली। रैली में महिलाएं समेत पुरूष कर्मी शामिल थे।
मनरेगा कर्मियों ने छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले रैली निकालकर कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजनांतर्गत कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्राम रोजगार सहायकों (मनरेगा कर्मियों) द्वारा विगत 16 वर्षों से निरंतर कार्य किया जा रहा है। साथ ही समय-समय पर विभिन्न माध्यमों से मनरेगा कर्मियों की निरंतर नियमितीकरण सहित अन्य मांगे रही है, किन्तु शासन द्वारा हमारी मांगो पर आज पर्यन्त तक कोई विचार नहीं किया गया है। कोविड महामारी के दौरान कई मनरेगा कर्मियों की मृत्यु हुई, उसके पश्चात् भी मनरेगा के कार्य लॉकडाउन अवधि में भी पूर्ण लगन से संचालित किया गया था।
आकस्मिक वित्तीय राशि से हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा मनरेगा में कार्यरत मनरेगा कर्मियों को नियमित कर दिया गया है। वर्तमान में पंजाब सरकार द्वारा संविदा-मनरेगा कर्मियों को नियमित करने का घोषणा कर दिया गया है। इसी प्रकार छत्तीसगढ़ में भी इनके स्थायीकरण के लिए कोई बड़ी राशि का अतिरिक्त बजट भार छग शासन को नहीं आएगी, परन्तु छत्तीसगढ़ राज्य में कांग्रेस सरकार आने के तीन वर्षों से अधिक समय होने के उपरांत भी कांग्रेस पार्टी के जनघोषणा पत्र के अनुसार मनरेगा कर्मियों का नियमितीकरण संबंधी मांग आज पर्यन्त तक लंबित है। मनरेगा कर्मियों ने बताया कि 4 अप्रैल से छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ के सभी 28 जिलों के समस्त मनरेगा कर्मी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर निरंतर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है।