राजनांदगांव

पौने तीन किलो गांजा संग आरोपी पकड़ाया
04-Apr-2022 1:56 PM
 पौने तीन किलो गांजा संग आरोपी पकड़ाया

वार्ड में कर रहा था बिक्री
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 अप्रैल।
अवैध रूप से गांजा बिक्री कर रहे युवक को चिखली पुलिस ने गिरफ्तार कर 2 किलो 700 ग्राम गांजा जब्त कर कार्रवाई की है।

मिली जानकारी के अनुसार निजात अभियान अंतर्गत अवैध नशे के कारोबार में लिप्त अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करेन के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के निर्देश एवं सीएसपी गौरव राय व कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अलेक्जेंडर किरो के मार्गदर्शन मे चौकी चिखली प्रभारी शक्ति सिंह के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई किया जा रहा है। निजात के तहत चलाए जा रहे अभियान के दौरान चिखली वार्ड नं. 6 में अवैध रूप से गांजा बिक्री होने की सूचना पर अवैध रूप से गांजा बिक्री कर रहे प्रदीप साहू उर्फ सोनू 32 वर्ष को पकड़ा गया। आरोपी द्वारा एक थैला में रखे 2 किलो 700 ग्राम गांजा को समक्ष गवाहन के जब्त कर आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (बी) के तहत विधिवत कार्रवाई कर आरोपी को 3 अप्रैल को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।


अन्य पोस्ट