राजनांदगांव

पहली बरसात में गुणत्ताहीन सडक़ों की खुली पोल - ओस्तवाल
20-Jul-2025 4:36 PM
पहली बरसात में गुणत्ताहीन सडक़ों की खुली पोल - ओस्तवाल

राजनांदगांव, 20 जुलाई।  नगर निगम सीमा क्षेत्र की लगभग 10 करोड़ की लागत की सडक़ दो माह में ही भ्रष्टाचार की गुणवत्ताहीन सडक़  की सच्चाई जनता के सामने आ गई। उक्त गुणवत्ताहीन सडक़ निर्माण को संरक्षण देने वाले निगम के जवाबदार सब इंजीनियर आदि की इस पूरे मामले की जांच करवाकर ठेकेदारों को काली सूची में डालकर जवाबदार अधिकारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई और ठेकेदारों के संपूर्ण भुगतान को कार्रवाई का खुलासा होने तक रोके रखने की मांग पूर्व पार्षद हेमंत ओस्तवाल ने जिला कलेक्टर, नगर निगम आयुक्त और महापौर से की।
श्री ओस्तवाल ने एक पत्र के माध्यम से कलेक्टर, निगम आयुक्त और महापौर से उक्त गुणवत्ताहीन सडक़ निर्माण करने वाले ठेकेदारों और निगम के संबंधित इंजीनियर आदि के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि दो माह पूर्व जो लगभग 10 करोड़ की लागत की सडक़ निर्माण की स्वीकृति डॉ. रमन ने दिलवाई थी, लेकिन पहली एक बरसात में ही मानव मंदिर से गांधी चौक, दुर्गा चौक, ब्राम्हणपारा, ओसवाल लाइन, सृष्टि कालोनी, और अन्य विभिन्न क्षेत्रों की गुणत्ताहीन सडक़ों की जो पोल खुली है, उसे गंभीरता से लेते संंबंधित दोषियों के खिलाफ  तत्काल मौके पर स्थल की पूरी वीडियोग्राफी तैयार कर संबंधित ठेकेदारों को काली सूची में डाले और निगम के दोषी सब इंजीनियर और कार्यपालन अभियंता के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करें।


अन्य पोस्ट