राजनांदगांव

महापौर ने रखी भवन बनाने की नींव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जुलाई। नगर निगम द्वारा वार्डों में कराए जा रहे विकास कार्य के तहत शनिवार को कौरिनभाठा शीतला मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण के लिए महापौर मधुसूदन यादव ने नींव रखी।
उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह एवं सांसद संतोष पाण्डे की अनुशंसा पर शासन द्वारा मूलभूत सुविधा रोड, नाली निर्माण सहित अधोसंरचना मद एवं पर्यावरण निधि अंतर्गत रोड नाली के अलावा सामुदायिक भवन, मंच, उद्यान आदि निर्माण कार्यों के लिए राशि उपलब्ध कराए हैं। जिससे सभी वार्डों में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज वार्ड नं. 45 के कौरिनभाठा शीतला मंदिर के पास अधोसंरचना मद अंतर्गत 10 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन बनाने भूमिपूजन किया जा रहा हैै। सामुदायिक भवन बन जाने से शीतलापारा वालों को विभिन्न आयोजनों के लिए एक अच्छा स्थान मिल जाएगा। उक्त कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ कराया जाएगा, ताकि इसका लाभ जल्द मिल सके।
भूमिपूजन कार्यक्रम में महापौर मुधूसदन यादव, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष सचिन बघेल, निगम अध्यक्ष टोपेन्द्र सिंह समेत शैकी बग्गा, राजा माखीजा, दिलेश्वर साहू, डुरेन्द्र साहू, कमलेश बंधे, मनोहर यादव, सेवक उईके, सतीश साहू, सुमित भाटिया, शरद सिन्हा, प्रमोद साहू, राजेश यादव, पंकज कुरंजेकर, जीवन चतुर्वेदी, नरेश साहू ने पूजा-अर्चना कर भूमिपूजन किया।
0 भविष्य में धरातल में दिखेगा काम - बघेल
भूमिपूजन अवसर पर जिला सहकारी केन्द्रीय बंैक अध्यक्ष श्री बघेल ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय प्रदेश में विकास कार्यों के साथ-साथ हर वर्ग का विकास हो, इस सोच को लेकर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा दी गई राशि से वार्डों में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अनुशंसा पर शहर में 63 करोड़ के विकास कार्य कराने स्वीकृति प्राप्त हुई है। जिसका काम आने वाले भविष्य में धरातल में दिखेगा।