राजनांदगांव

अन्नपूर्णा देवी सिंह का निधन
20-Jul-2025 10:43 PM
 अन्नपूर्णा देवी सिंह का निधन

राजनांदगांव, 20 जुलाई। रॉयल किड्स कॉन्वेंट स्कूल के पूर्व प्रशासक स्व.लाल शंकर बहादुर सिंह की धर्मपत्नी तथा राजकुमार कॉलेज के पूर्व प्राचार्य स्व. डॉ. जयंत बहादुर सिंह की माताजी अन्नपूर्णा देवी सिंह (90 वर्ष) का शनिवार सुबह निधन हो गया।
वह रॉयल किड्स कॉन्वेंट के संस्थापक और राजकुमार कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. जेबी सिंह और रॉयल किड्स कॉन्वेंट के निदेशक संजय बहादुर सिंह की माताजी थी। अन्नपूर्णा देवी सिंह की अंतिम यात्रा उनके निज निवास संस्कार भवन रॉयल किड्स स्कूल लालबाग राजनांदगांव से अपराह्न 4 बजे मुक्तिधाम के लिए निकली। अंतिम संस्कार मुक्तिधाम में किया गया। जिसमें खैरागढ़ राज परिवार, रॉयल किड्स कॉन्वेंट के सभी कर्मचारियों और सिंह परिवार के सदस्यों ने उपस्थित होकर श्रद्धांजलि दी। शवयात्रा में आनंद बहादुर सिंह, भवानी शिवेंद्र बहादुर सिंह, आर्यव्रत देवव्रत सिंह, श्री मोहंती, श्री शेष,  सचिन सिंह बघेल, अशोक चौधरी, मधुसुदन नायर, अभिजीत मुखर्जी, सुषमा शुक्ला, गोपाल साहू समेत परिजन, गणमान्य नागरिक शामिल हुए।


अन्य पोस्ट