राजनांदगांव

हफीज ने देश की तरक्की के लिए मांगी दुआ
20-Jul-2025 5:16 PM
हफीज ने देश की तरक्की के लिए मांगी दुआ

राजनांदगांव, 20 जुलाई। छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पार्षद हफीज खान ने अपने साथियों व खादिम नवाज हाशमी के साथ सुल्तानूउल हिंद ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्ला अलेह एवं ख्वाजा गरीब नवाज (अजमेर शरीफ) के शहजादे ख्वाजा फखरूद्दीन चिश्ती (सरवाड शरीफ ) में जियारत कर चादर चढ़ाकर राजनांदगांव छत्तीसगढ़ एवं देश में खुशहाली एवं अमन चैन की दुआ मांगने के साथ-साथ देश में तरक्की के लिए दुआ मांगी।


अन्य पोस्ट