राजनांदगांव

शराब पीकर पिता को परेशान करने वाले बेटे पर कार्रवाई
20-Jul-2025 7:12 PM
शराब पीकर पिता को परेशान करने वाले बेटे पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 20 जुलाई। शराब पीकर अपने पिता को परेशान करने वाले के विरूद्ध डोंगरगढ़ पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह द्वारा थाना क्षेत्र में अपराध के रोकथाम हेतु एवं शहर में शांति एवं साम्प्रदायिक सौहाद्र्र बनाए रखने हेतु अपने टीम के साथ लगातार गश्त पेट्रोंिलंग कर अवैध गतिविधियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रख रही है। अनावेदक विजय प्रकाश वर्मा 39 साल ग्राम अछोली थाना डोंगरगढ़ जो आए दिन शराब पीकर अपने पिता को परेशान करता था एवं मारने-पीटने पर उतारू हो जाता था। जिसकी शिकायत डोंगरगढ़ थाना को मिलने पर शिकायत जांच दौरान आवेदक को समझाने पर भी नहीं मानने पर अनावेदक के विरूद्ध धारा. 170, 125, 135(3) बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई किया गया है।


अन्य पोस्ट