राजनांदगांव

फलों के राजा आम की बाजार में आमद
01-Apr-2022 12:41 PM
फलों के राजा आम की बाजार में आमद

(तस्वीर / ‘छत्तीसगढ़’ / अभिषेक यादव


‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 अप्रैल।
फलों के बाजार में आम  की पहली झलक दिखाई दी है। फलों के राजा आम का स्वाद चखना फिलहाल बेहद महंगा शौक है। स्थानीय बाजार में आंध्रप्रदेश के वारंगल से आम की एक खेप पहुंची है। शुरूआत में आम की कीमत सुनकर लोग उल्टे पांव लौट रहे हैं। 200 रुपए किलो के दाम पर स्थानीय फल व्यापारी कारोबार करते आम के शौकिन ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं। बाजार में बैगनफल्ली प्रजाति के आम काफी रसीला और स्वादिष्ट  माना जाता है। भीषण गर्मी के साथ आम की आवक भी बढ़ेगी। बाजार में चुनिंदा व्यापारी ही आम बिक्री कर रहे हैं। कारोबारियों को आवक तेज होते ही आम की खपत बढऩे के साथ दाम में गिरावट होने की उम्मीद है।


अन्य पोस्ट