राजनांदगांव

मोतीपुर तालाब से जलकुंभी की सफाई शुरू
06-Mar-2022 2:33 PM
मोतीपुर तालाब से जलकुंभी की सफाई शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 मार्च।
मोतीपुर स्थित तालाब में जलकुंभी पटने तथा साफ-सफाई नहीं होने की शिकायत पर नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने त्वरित कार्रवाई करते जलकुंभी हटाने व सफाई कराने के निर्देश प्र.स्वास्थ्य अधिकारी अजय यादव को दिए। निर्देश के परिपालन में स्वास्थ्य अमला मोतीपुर तालाब से जलकुंभी हटाने की कार्रवाई प्रारंभ कर दिए। तालाब से संपूर्ण जलकुंभी हटाने के अलावा तालाब के आसपास कटिली झाडियां काटने के साथ-साथ उसके चारों ओर साफ-सफाई किया जाएगा।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि सभी तालाबों की सफाई कराई जाए और ध्यान रखा जाए कि तालाब व तालाब के आसपास गंदगी न हो। ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते शहर में सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि किसी प्रकार की बीमारी न फैले।
 


अन्य पोस्ट