राजनांदगांव

लॉकडाउन में डीजल की अधिक खपत दर्शाया
01-Mar-2022 3:45 PM
लॉकडाउन में डीजल की अधिक खपत दर्शाया

शिकायत पर कर्मियों से मांगा स्पष्टीकरण

राजनांदगांव, 1 मार्च।  नगर निगम के मोटर प्रतिपालन विभाग मेें कार्यरत कर्मचारी पवन कुर्रे सहायक ग्रेड-2 एवं रविकांत साहू प्रभारी लिपिक द्वारा लॉकडाउन अवधि में डीजल की अधिक खपत दर्शाने पर आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने दोनों कर्मचारियों को स्पष्टीकरण जारी किया है।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि श्री पवन कुर्रे एवं श्री रविकांत साहू के विरूद्ध शिकायत प्राप्त हुई है कि इनके द्वारा दिनांक 23 मार्च 2020 से 27 अपै्रल 2020 तक कोरोना काल के दौरान लाकडाउन अवधि में निगम सीमांतर्गत निकले अवशेष मास मटन को नवागांव ट्रेचिंग ग्राउंड में स्थापित इंसिनेटर यूनिट में पहॅुचाने हेतु कुल 705 लीटर डीजल की खपत दर्शाया गया है, जिससे नगर निगम को आर्थिक क्षति पहुॅची है। उक्त कृत्य के लिये श्री कुर्रे व श्री साहू को 3 दिवस के भीतर समक्ष में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने स्पष्टीकरण जारी किया गया है। इनके द्वारा समाधान कारक जवाब नहीं दिये जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।


अन्य पोस्ट