राजनांदगांव

मेयर ने शहीद संदीप यदु को दी श्रद्धांजलि
01-Mar-2022 3:44 PM
मेयर ने शहीद संदीप यदु को दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 मार्च।
अमर जवान शहीद संदीप यदु के शहादत दिवस के अवसर पर 28 फरवरी को हाट बाजार स्थित उनकी प्रतिमा स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने उनकी प्रतिमा में माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये।
 नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य सतीश मसीह, गणेश पवार व दुलारी बाई साहू, वार्ड की पार्षद श्रीमती मधु बैद, पार्षद विजय राय, पूर्व मंडी अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, पार्षद प्रतिनिधि राजेश यादव, पूर्व शिक्षक राजेन्द्र यादव ने भी शहीद संदीप यदु की प्रतिमा में पुष्पांजलि अर्पितकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा शहीद श्री यदु के परिजनों का शाल-श्रीफल से सम्मान किया गया तथा छात्र युवा संघ के नागेश यदु एवं संघ के पदाधिकारियों द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में भी सम्मलित हुए।

महापौर श्रीमती देशमुख ने शहीद संदीप यदु को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हमारे नगर का जवान जो आरक्षक के पद पर कार्यरत था, वो आज ही के दिन दंतेवाड़ा के नकुलनार बचेली मार्ग पर हुए नक्सली हमले में शहीद हो गये थे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की धरती हम उनका ऋण नहीं चुका सकती। हमारे जवान सरहद में जाकर देश की सुरक्षा के लिये डटे रहते है और लड़ते हुये वीर गति को प्राप्त कर लेते है। आज मैं उनके परिजनों को प्रणाम करती हूं, जिन्होंने एक सच्चा सपूत खोया है।

नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने भी संदीप यदु के शहादत अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके शहादत को शहर सहित प्रदेश के लिये क्षति बताये हुये कहा कि हमारे लिये बड़े गौरव का विषय है कि हमारे शहर का जवान ने नक्सलियों से लड़ते हुये प्रदेश की रक्षा के लिये अपने प्राणो की आहुति दे दिये। इस अवसर पर शहीद यदु के परिजन सहित वार्डवासी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट