राजनांदगांव

राजनांदगांव, 1 मार्च। चिखली स्थित संजीवनी नर्सिंग होम मेें अनुमति के विरूद्ध निर्माण किये जाने की शिकायत प्राप्त होने पर नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने नसिंग होम के संचालकों को नोटिस जारी किया है।
खैरागढ़ रोड में चिखली पुलिस चौकी के सामने संजीवनी नर्सिंग होम का निर्माण किया गया है। नसिंग होम में आम रास्ता पर अवैध पार्किंग निर्माण एवं भवन निर्माण में बहुत सी त्रुटिया संबंधी शिकायत प्राप्त हुई है, शिकायत के आधार पर नगर निगम के तकनीकि अधिकारियों द्वारा नर्सिंग होम का निरीक्षण किया गया, जिसमें पाया गया कि पार्किंग के स्थान पर ओ.पी.डी के 04 कक्ष, 03 लिफ्ट, 01 एक्सरे कक्ष, 02 मेंटेंनस कक्ष, बाथरूम व मेडिकल स्टोर बनाया गया है, जोकि भवन अनुज्ञा के शर्तो का उल्लंघन है।
अनुमति के विरूद्ध निर्माण पर आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने संजीवनी नर्सिंग होम के संचालकगण डॉ. हर्ष कुमार तलरेजा, डॉ. अमित कुमार मोदी, डॉ. राघव वर्मा एवं डॉ. नितिन बोरकर को 24 घंटे के अंतर्गत जवाब प्रस्तुत करने नोटिस जारी किया है। जाएगी।