राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 दिसंबर। छुरिया क्षेत्र के ग्राम झाड़ीखैरी में भव्य टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर जनप्रतिनिधियों का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते अच्छे खेल का प्रदर्शन करने का आह्वान किया। साथ ही किसानों के बारदाना एवं अन्य समस्याओं को लेकर भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में राजनंादगांव जिला पंचायत अध्यक्ष जनप्रतिनिधि घासी साहू, गोंडवाना युवा जिलाध्यक्ष मनभावन उईके, सेवा सहकारी समिति ब.चारभाठा अध्यक्ष मयाराम साहू, छुरिया भाजपा मंत्री पदम साहू, झाडीखैरी सरपंच हेमसिंग निर्मलकर, उपसरपंच सुंदरी पटेल, भीषम साहू, रोहितराम पडोटी, रामप्रसाद छावरे, घासीराम पाल, मोतीराम साहू, जहरित साहू, जीवन निर्मलकर, धनुषराम कौचे, तिलक मंडावी, प्रेमलाल, रविशंकर, धनेश, महेतरीनबाई, भेनुबाई, कुमारीबाई, निर्मलतारम एवं जय मां शीतला मंडल क्रिकेट क्लब झाड़ीखैरी के कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे।