राजनांदगांव

चरित्र शंका पर पत्नी की हत्या
13-Dec-2021 12:37 PM
चरित्र शंका पर पत्नी की हत्या

लकड़ी के पट्टे से सिर पर वार से मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 दिसंबर।
मोहला के मुचर गांव में एक युवक ने अपनी पत्नी की अवैध संबंध के शक पर हत्या कर दी। पति ने लकड़ी के पट्टे से पत्नी के सिर पर ताबड़तोड़ वार किए। जिससे उसकी जान चली गई। मामले को दबाने के लिए पति ने झूठी कहानी भी रची, जिसे पुलिस ने राजफाश कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक देवसिंग पुडो अपनी पत्नी केशरबाई के चरित्र को लेकर शंकालू मिजाज का हो गया था। वह अक्सर पत्नी का गैर मर्दों से संबंध होने को लेकर झगड़ा करता था। शुक्रवार की रात को वह एक काम से पड़ोसी गांव पीपरखार गया था। रात को जब वह 8 बजे लौटा, तो उसने दरवाजा खटखटाया। दरवाजा अंदर से बंद था, जिसके चलते उसे शक हुआ। किसी तरह वह जब अंदर दाखिल हुआ तो एक व्यक्ति को दीवार कूदकर भागते देखा। इसी बात से गुस्साए आरोपी पति ने पत्नी पर लकड़ी के पट्टे से वार किया। सिर पर जोरदार प्रहार से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी केशरबाई के ऊपर पहले से ही उसे शक था। इसी कारण वह पत्नी से नाखुश था। घटना के दिन गैर युवक को घर से भागते देखकर उसका शक यकीन में बदल गया और उसने जानलेवा हमला कर पत्नी की हत्या कर दी। घटना के बाद मोहला पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। थाना प्रभारी कमलेश बंजारे मामले की जांच में जुटे हुए हैं।


अन्य पोस्ट