राजनांदगांव

आयोग सदस्य पोर्ते ने सामाजिक विकास पर डाला प्रकाश
12-Dec-2021 4:40 PM
आयोग सदस्य पोर्ते ने सामाजिक विकास पर डाला प्रकाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 12 दिसंबर।
अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य अर्चना पोर्ते ने ग्राम ढ़ाबा में आदिवासी समाज के कार्यक्रम में शामिल हुई। तत्पश्चात गंडई रेस्ट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करते विभिन्न विषयों पर चर्चा करते गंडई विकास एवं सामाजिक विकास के विषयों पर प्रकाश डाला।

उन्होंने पत्रकारों से राज्य सरकार के कार्यों और उनकी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज के लिए किए जा रहे कार्यों को हर समाज तक पहुंचाने और क्षेत्र के विकास को लेकर उन्होंने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में भी आदिवासी समाज का निर्णायक वोट है, जिस पर सबको मिलकर काम करना है।
 


अन्य पोस्ट