राजनांदगांव

11 दिव्यांग बच्चों को सामग्री वितरण
04-Oct-2021 4:49 PM
11 दिव्यांग बच्चों को सामग्री वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 4 अक्टूबर।
क्षेत्रीय समेकित केंद्रए राजनांदगांव द्वारा दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरण किया गया, जिसमें 11 बच्चे लाभान्वित हुए। वितरण कार्यक्रम में श्रवण यंत्र छह नग, ट्राईसाईकिल एक नग, बैसाखी दो नग, व्हीलचेयर एक नग, सीपी चेयर 2 नग रोलेटर एक नग एवं एम आर किट एक नग वितरण किया गया। 

सामग्री वितरण में विकासखंड डोंगरगांव एवं विकासखंड राजनांदगांव से बच्चे सम्मिलित हुए। 
सामग्री का वितरण निर्देशक कुमार राजू, एडमिन सूर्यकांत, आशीष पारस, पूनम, प्रसाद कुमार महतो तथा शिक्षा विभाग से एपीसी के पी विश्वकर्मा, बीआरपी समावेशी शिक्षा नसरीन बेगम खान एवं दिलीप भारती की उपस्थिति में संपन्न हुआ। 
बच्चों को बालकों के साथ उपस्थित होने के लिए प्रेरित करने में  यशोदा रेड्डी एवं श्रीमती देवकी सिंह का प्रयास सराहनीय रहा। 
 


अन्य पोस्ट