राजनांदगांव

सीएम ने द्विवेदी को किया सम्मानित
02-Oct-2021 5:32 PM
सीएम ने द्विवेदी को किया सम्मानित

नांदगांव के सैकड़ों युवा कार्यक्रम में हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 अक्टूबर।
रायपुर के पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में राजीव युवा मितान क्लब द्वारा आयोजित युवा सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने युवा कांग्रेस मीडिया विभाग प्रदेश चेयरमैन एवं छत्तीसगढ़ राज्य पर्यटन बोर्ड के सदस्य निखिल द्विवेदी का सम्मान किया।

श्री द्विवेदी ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री श्री बघेल ने युवाओं को संबोधित करते कहा कि राज्य के सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में राजीव युवा मितान क्लब गठित होंगे। प्रत्येक क्लब को रचनात्मक कार्यों के लिए हर साल एक लाख रुपए का अनुदान मिलेगा।  सीएम बघेल ने कहा कि प्रदेश में युवाओं को रचनात्मक कार्यों से जोडऩे तथा उनमें नेतृत्व क्षमता एवं सामाजिक दायित्वों के प्रति सजग बनाने के उद्देश्य से राजीव युवा मितान क्लब योजना की शुरूआत की गई है। इसके तहत ग्राम पंचायतों और नगरी निकायों के वार्डों में 13 हजार 269 राजीव युवा मितान क्लब गठित किए जाएंगे। इस क्लब में 15 से 40 वर्ष आयु के युवाओं शामिल होंगे, जो सामाजिक एवं रचनात्मक गतिविधियों के साथ-साथ शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन अपनी भागीदारी निभाएंगे। 

युवा कांग्रेस मीडिया विभाग प्रदेश चेयरमैन एवं छत्तीसगढ़ राज्य पर्यटन बोर्ड के सदस्य निखिल द्विवेदी ने कहा कि ग्राम पंचायतों और नगरी निकायों के वार्डों में 13 हजार 269 राजीव युवा मितान क्लब गठित किए जाएंगे। इस क्लब में 15 से 40 वर्ष आयु के युवाओं शामिल होंगे, जो सामाजिक एवं रचनात्मक गतिविधियों के साथ-साथ शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन अपनी भागीदारी निभाएंगे।

कार्यक्रम में राजनांदगांव से एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विप्लव शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष विवेक बहादुर सिंह, प्रदेश महासचिव महेश सेन, प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव शुभानि वर्मा, प्रदेश सचिव एनएसयूआई प्रिया खत्री, एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष अमर झा, प्रदेश सचिव मनीष साहू, नुतेन्द्र सिन्हा, आदित्य वैष्णव, बबलू सेन, दामन दास वैष्णव, वासुदेव सुनील कोठारी, केदार साहू, डोंगरगांव ब्लाक अध्यक्ष संदीप डहरे, हरेंद्र साहू,  योगेश राजपूत, दिलेश्वर साहू सहित बड़ी संख्या में राजनांदगांव से कांग्रेस कार्यकर्ता युवा कांग्रेस साथी और एनएसयूआई के कार्यकर्ता शामिल हुए।
 


अन्य पोस्ट