राजनांदगांव
पॉवर लिफ्टिंग में समरजीत को गोल्ड
01-Oct-2021 4:54 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 1 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ राज्य लिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा बिलासपुर जिला पावर लिफ्टिंग स्पोर्टस एसोसिशन एवं रोबिल जिम के संयुक्त तत्वावधन में 24 से 26 सितंबर तक 21वीं छत्तीसगढ़ राज्य सब-जूनियर, जूनियर, सीनियर एवं मास्टर (1 व 2) पावर लिफ्टिंग, बेंचप्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें राजनंादगांव के समरजीत सिंह ने कोरबा से मेडल हासिल कर पुन: दूसरी बार गोल्ड मेडललिस्ट बने। समरजीत सिंह ने 135 किग्रा बेन्चप्रेस कर पावर लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल हासिल किया। बिलासपुर में आयोजित द्वितीय राज्य स्तरीय बेंचप्रेस एवं डेडलिफ्ट प्रतियोगिता में शहर के लिफ्टरों नेें सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन किया। समरजीत सिंह ने न केवल गोल्ड मेडल हासिल किया, बल्कि शहर का नाम व अपने पिता जसविंदर सिंह का नाम और परिवार का नाम रौशन किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे