राजनांदगांव

नांदगांव को मिला सर्वश्रेष्ठ जिला कार्यकारिणी का सम्मान
01-Oct-2021 4:49 PM
नांदगांव को मिला सर्वश्रेष्ठ जिला कार्यकारिणी का सम्मान

जगदलपुर में आयोजित बैठक में कार्यों की हुई समीक्षा

राजनांदगांव, 1 अक्टूबर। छग प्रदेश युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी की बैठक गत् दिनों राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व द्वारा जगदलपुर में आयोजित की गई। बैठक में प्रदेशभर के जिला संगठनों द्वारा किए गए 3 माह के कार्यों की समीक्षा की गई। इसमें राजनांदगांव जिला युवा कांग्रेस के कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही राजनांदगांव जिला युवा कांग्रेस की टीम को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित कर सर्वश्रेष्ठ जिला घोषित किया गया।

बैठक में राजनांदगांव जिला युवा कांग्रेस प्रभारी गुलजेब अहमद ने बताया कि राजनांदगांव जिला युवा कांग्रेस ने सभी कार्यकमों में मेहनत की है। चाहे वह पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती पर सद्भावना दौड़ सहित विभिन्न कार्यक्रम हो या राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस पर विभिनन कार्यक्रमों के जरिये जन-जन तक पहुंचने की बात हो। 

बैठक में जिलाध्यक्ष मनीष निर्मल ने कहा कि राजनांदगांव जिला युवा कांग्रेस अपनी नवीन कार्यकारिणी के गठन के बाद से ही निरंतर जिले के कोने-कोने में लोगों तक पहुंचना शुरू कर दिया है। आगामी विधानसभा चुनाव में युवाओं की बड़ी जिम्मेदारी है और यह युवाओं को सुनिश्चित करना है कि इस बार भाजपा का सुपड़ा पूरे जिले में साफ हो। इसके लिए जिला युवा कांग्रेस सदैव तत्पर है। शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसर आगे भी बेहतर कार्य करने प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि में जिला कार्यकारिणी के साथ-साथ हर एक कार्यकर्ता का भी बराबर का योगदान है।
 


अन्य पोस्ट