राजनांदगांव

बिजली कटौती, दर वृद्धि का विरोध
01-Oct-2021 4:48 PM
बिजली कटौती, दर वृद्धि का विरोध

 छजकां ने किया कुमर्दा बिजली दफ्तर घेरा 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 अक्टूबर।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश कोर कमेटी सदस्य नवीन अग्रवाल की मौजूदगी में ब्लॉक अध्यक्ष टिंकू देवांगन, लोकसभा उपाध्यक्ष करण साहू और लोकसभा महासचिव पंकज परतेती के संयुक्त नेतृत्व में कुमर्दा बिजली कार्यालय का घेराव करते प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस बल भी मौजूद रही।

प्रदर्शन के दौरान कोर कमेटी सदस्य अग्रवाल ने कहा कि सरकार की नई बिजली नीति उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने और गरीबों को अंधेरे में रखने के लिए बनाई गई है। जिसका जनता कांग्रेस पुरजोर विरोध करती है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के समय बिजली बिल हाफ का झूठा वादा कर सत्ता तो हासिल कर ली, पर सत्ता में आते ही ठीक अपने वादे के विपरीत बिजली बिल की जगह बिजली ही हाफ कर दी। उन्होंने कहा कि छतीसगढ़ में जब से कांग्रेस सरकार आई है, तब से लगातार बिजली कटौती हो रही है। उन्होंने कहा कि बिजली गुल होने से जहां एक ओर आम जनता को परेशानी होती हैं।

इस दौरान अमर गोस्वामी व टिंकू देवांगन ने कहा कि आज कुमर्दा विद्युत विभाग का घेराव किया गया। कुछ ग्रामीणों का बिजली बिल अत्यधिक आने की समस्या से आमजन परेशान है। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिदिन बिजली बंद होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। अभी भी लगातार बिजली की आंख मिचौली से जनता परेशान है और कई उपभोक्ताओं का बिजली बिल बहुत अधिक आया है, उसे कम किया जाए और जनता की तकलीफों को देखते हमारी पार्टी कुमर्दा सब स्टेशन का घेराव करने के लिए बाध्य हैं। 

प्रदर्शन के दौरान सनत, जितेन्द्र मंडावी, लेखराम कुर्राम, बालमुकुंद चंद्रवंशी, अमनलाल, अशोक सिन्हा, दयालु, धर्मेन्द्र मंडावी, धरमू, भूपेंद्र मंडावी, भूपेन्द्र चंद्रवंशी, कौशल तित्राम, लेमन साहू, संजीव सोनी, नागेश्वर, संजय सोनी, अवध, भेनू साहू, राजकुमार, गिरीश कुमार, देवानंद पटेल, कामता, युवराज, रूपेश कुमार, लिलेंद्र, अशोक, पोकेश्वर, उमेश, सौरभ, सुरेन्द्र सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट