राजनांदगांव

भैंसबोड-रामगढ़ के ग्रामीणों ने हाथियों की मौजूदगी को देख मचाया शोर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 अक्टूबर। मोहला के अंदरूनी जंगल राजाड़ेरा में सप्ताहभर से जमे हाथियों का दल बाहर निकलने की कोशिश में लगातार नाकाम हो रहा है। हाथियों की वजह से रामगढ़-भैंसबोड के गांव में गुजरी रात हंगामा होने के कारण दल एक बार फिर राजाडेरा में लौट आया है। वन महकमे के लिए हाथियों की मौजूदगी परेशानी का सबब बनी हुई है। ग्रामीणों की ओर से सुरक्षा को लेकर कहीं-कहीं तनातनी की भी स्थिति बन गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक हाथियों का दल बीती रात को भैंसबोड और रामगढ़ गांव के इर्द-गिर्द पहुंच गया। ग्रामीणों ने हाथियों की चहल-कदमी बढ़ते देखकर पटाखे फोड़ते शोर मचाना शुरू किया, जिसके चलते हाथियों का झुंड राजाडेरा की ओर मुड़ गया। भैंसबोड और रामगढ़ में ग्रामीणों के उत्तेजित होने की खबर के बाद अफसरों की एक टीम देर रात मौके पर पहुंची। हाथियों के लिए अनुकूल परिस्थिति निर्मित करने के लिए अफसरों ने ग्रामीणों से सहयोग की अपील की। दोनों गांव के ग्रामीण हाथियों की आवाजाही के चलते तनाव के दौर से गुजर रहे हैं। गांव में हाथियों के दाखिले को रोकने के लिए ग्रामीणों ने पटाखे फोड़ते हुए काफी हो-हल्ला मचाया। इस सूचना के बाद मानपुर एएसपी पुपलेश पात्रे, एसडीएम राहुल रजक, वन एसडीओ आरके गजभिये, तहसीलदार समेत अन्य अधिकारी आधी रात गांव में पहुंचकर ग्रामीणों से चर्चा की।
राजाडेरा में हाथियों के जमावड़े से आसपास के क्षेत्र में ग्रामीणों की आवाजाही भी प्रभावित हुई है। गांव के लोगों को वन महकमे की ओर से लगातार अलर्ट किया जा रहा है। वन अमले की अलग-अलग टीमें मोहला और मानपुर के भीतरी इलाकों में गश्त भी कर रही है। फिलहाल हाथी राजाडेरा के जंगल से बाहर निकलने के लिए जोर मार रहे हैं, पर ग्रामीणों की ओर से हो रही चूक से हाथी एक ही जगह डेरा जमाए हुए हैं।