राजनांदगांव

भर्ती की तैयारी के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविर
30-Sep-2021 8:31 PM
 भर्ती की तैयारी के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 30 सितंबर। कलेक्टर एवं अध्यक्ष दिग्विजय स्टेडियम तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशानुसार पुलिस विभाग में सूबेदार, उपनिरीक्षक एवं प्लाटून कमांडर पदों पर भर्ती की तैयारी के लिए कल एक अक्टूबर से दिग्विजय स्टेडियम राजनांदगांव में नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक दिग्विजय स्टेडियम के सभाकक्ष में किया जाएगा। प्रशिक्षण कुशल प्रशिक्षकों द्वारा दिया जाएगा। प्रशिक्षण का पहला दौर प्रारंभिक लिखित परीक्षा एवं दूसरा दौर शारीरिक प्रशिक्षण का होगा।

डिप्टी कलेक्टर एवं प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी गिरीश रामटेके ने कहा कि विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए शारीरिक योग्यता में पात्र अभ्यर्थी प्रशिक्षण शिविर में शामिल हो सकते हैं।

 उन्होंने बताया कि सूबेदार, उपनिरीक्षक एवं प्लाटून कमांडर पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 1 अक्टूबर से प्रारंभ हो रही है। जिला प्रशासन द्वारा प्रशिक्षण स्थल दिग्विजय स्टेडियम कार्यालय में ऑनलाइन आवेदन करने की व्यवस्था की गयी है। प्रशिक्षण से संबंधित विस्तृत जानकारी कार्यालय दिग्विजय स्टेडियम राजनांदगांव से प्राप्त की जा सकती है।


अन्य पोस्ट