राजनांदगांव

भाजयुमो युवा चौपाल, पहले दिन 100 युवाओं ने भरा फार्म
27-Sep-2021 5:09 PM
 भाजयुमो युवा चौपाल, पहले दिन 100 युवाओं ने भरा फार्म

राजनांदगांव, 27 सितंबर। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू के निर्देश व भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह के मार्गदर्शन में भाजयुमो दक्षिण मंडल अध्यक्ष प्रखर श्रीवास्तव ने अपनी पूरी टीम के साथ रविवार को कन्हारपुरी वार्ड नं. 34 में युवा चौपाल लगाया।

कांग्रेस के भूपेश बघेल की सरकार के चुनावी वादे बेरोजगारी भत्ता ढाई हजार रुपए और रोजगार देने के वादे को पूर्ण नहीं करने पर ‘मैं बेरोजगार हूं रोजगार दो छत्तीसगढ़ सरकार’ फार्म भराया गया। छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी से सभी युवा परेशान हैं। कन्हारपुरी वार्ड नंबर 34 में कुछ ही घंटों में 100 फार्म भराया गया।

कार्यक्रम में भाजपा दक्षिण मंडल के अध्यक्ष तरुण लहरवानी, हाकिम खान, शरद सिन्हा, किशोर साहू, गोलू गुप्ता, देवाशीष झा, अनिल शर्मा, मंडल अध्यक्ष प्रखर श्रीवास्तव,  अभिषेक पांडे, नितेश नायक, कृष्णा निषाद, सौरव सिंह राजपूत, नितेश नायक, सुवितेश श्रीवास्तव, सत्यम मिश्रा, अमितेश झा, आदित्य साहू, अमन गुप्ता, सोहन साहू, कृष्णा निषाद उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट