राजनांदगांव
राज्य की टीम में शहर के दो क्रिकेटर
24-Sep-2021 7:19 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 सितंबर। छत्तीसगढ़ राज्य की अंडर-19 क्रिकेट टीम बीसीसीआई द्वारा आयोजित विनू माकंड ट्रॉफी खेलने मोहाली पंजाब गई है। छत्तीसगढ़ राज्य की टीम में जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनांदगांव के दो खिलाड़ी आरिन द्विवेदी और दीपक यादव भी शामिल किए गए हैं। छत्तीसगढ़ की टीम 28 सितंबर से दिल्ली, यूपी, आंध्रप्रदेश, उड़ीसा एवं बिहार से अपने मैच खेलेगी। ट्रॉफी लगातार 4 अक्टूबर तक खेली जाएगी। प्रतियोगिता के पहले सात दिन टीम क्वारेंटाईन में रहकर खेलने जाएगी। शहर के इन दोनों ही खिलाडिय़ों का चयन इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए प्रदेश की टीम में होना बहुत महत्वपूर्ण है। एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कोठारी, सचिव योगेश बागड़ी एवं समस्त पदाधिकारियों, कोच एवं सदस्यों ने इस महत्वपूर्ण सफलता पर बधाई दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे