राजनांदगांव
डोंगरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से भुगतान पर भाजपा ने विधायक को घेरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 सितंबर। कोरोनाकाल में निजी तौर पर ग्रामीणों को चिकित्सकीय और आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने जुटे डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू के नाम पर जीवनदीप समिति से एम्बुलेंस के लिए डीजल बिल का भुगतान किए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। क्षेत्रीय विधायक दलेश्वर साहू ने सरकारी एम्बुलेंस से परे निजी एम्बुलेंस से लोगों की सेवा करने का दावा किया था। बताया जा रहा है कि विधायक साहू ने इस सेवा के लिए काफी वाहवाही भी बटोरी थी। अब डोंगरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के जीवनदीप समिति द्वारा विधायक के निजी एम्बुलेंस को डीजल उपलब्ध कराने के नाम पर भुगतान का मामला सामने आने के बाद विभाग के आला अधिकारी भी परेशानी में पड़ गए हैं।
बताया जा रहा है कि विधायक दलेश्वर साहू के नाम का डीजल पर्ची सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। वहीं भाजपा ने दलेश्वर साहू को घेरते हुए आरोप लगाया कि सेवा के आड़ में जनता की गाढ़ी कमाई को निजी तौर पर खर्च किया गया है। इस मामले पर भाजपा ने उच्च स्तरीय जांच की भी मांग की है।

बताया जा रहा है कि अप्रैल और मई के अलग-अलग दिनों में दलेश्वर साहू के नाम पर डीजल का बकाया बिल का भुगतान किया गया है। जीवनदीप समिति के द्वारा सूचना के अधिकार के तहत जानकारी में यह बात स्पष्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि कोविडकाल में डोंगरगांव के ग्रामीण क्षेत्रों में विधायक दलेश्वर साहू ने निजी एम्बुलेंस से लोगों की आवश्यकताओं को पूरा करने का बीड़ा उठाया था। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में एम्बुलेंस दौड़ी। बताया जा रहा है कि दलेश्वर साहू ने अपने कार्य के जरिये लोगों के बीच काफी वाहवाही भी बटोरी। अब विधायक के नाम पर जीवनदीप समिति द्वारा डीजल के एवज में किए गए भुगतान को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया है।
इस संबंध में जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने कहा कि बीएमओ से जानकारी ली जा रही है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
उधर भाजपा के जिला महामंत्री दिनेश गांधी ने ‘छत्तीसगढ़’ से अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि जनता पर रकम खर्च करने के बजाय निजी तौर पर राशि को देना गलत है। उन्होंने कहा कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होना चाहिए। गांधी का कहना है कि वाहवाही लूटने के लिए जनता की गाढ़ी कमाई को फूंका गया है। इस बीच डोंगरगांव विधायक दलेश्वर के नाम पर जारी डीजल पर्ची और भुगतान से उनकी कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है।


