राजनांदगांव

95 का बना आयुष्मान कार्ड
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 सितंबर। नगर निगम नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने बताया कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना आयुष्मान भारत योजना जिसमें स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाओं के लिए प्रत्येक व्यक्ति प्रत्येक वर्ष 50 हजार तक की मुफ्त चिकित्सा सुविधा प्राप्त होगी। इस योजना अंतर्गत आम जनता जिनके पास राशन कार्ड और आधार कार्ड है, उनका आयुष्मान कार्ड बनाने शिविर का आयोजन वार्ड नं. 19 में किया गया। इस योजनांतर्गत 95 लोगों के कार्ड बने।
श्री यदु ने बताया कि आयुष्मान कार्ड नियमित रूप से बनाई जा रही है। कोई भी व्यक्ति जिसके पास राशन कार्ड और आधार कार्ड है, वो लोकसेवा केंद्र (च्वाइस सेंटर) के माध्यम से या किसी भी शासकीय चिकित्सालय में जाकर अपना एवं अपने परिजनों का आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं। नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु के साथ वार्ड में लगे शिविर का निरीक्षण करने के लिए पार्षद दल सचेतक मणिभास्कर गुप्ता, पार्षदगण शरद सिन्हा, खेमिन यादव, कमलेश बंधे, पार्षद प्रतिनिधि राजेश यादव, अरुण दामले, महिला मोर्चा शहर उपाध्यक्ष रत्ना बरिहा, यशवंत कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।