राजनांदगांव

राजनांदगांव, 19 सितंबर। राजनांदगांव के खिलाडिय़ों का 26वीं राष्ट्रीय नेटबॉल सब जूनियर प्रतियोगिता में चयन किया गया। इसमें बालक वर्ग में करण साहू और बालिका वर्ग में भूमिका यादव दोनों खिलाडिय़ों का चयन राष्ट्रीय सब जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। दोनों खिलाड़ी छग नेटबाल टीम की ओर से राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करेंगे। उक्त खिलाडिय़ों का चयन 14 मार्च को भिलाई सेक्टर 6 में हुए चयन ट्रायल में किया गया है।
यह प्रतियोगिता 18 से 26 सितंबर तक आयोजित है। इस प्रतियोगिता में छग नेटबॉल बालक/बालिका की टीम भाग लेगी। यह प्रतियोगिता कोविड-19 के कारण छग की टीम को 18 सितंबर को महाराष्ट्र टीम के साथ गोंदिया में खेला जाएगा,जो टीम विजेता होगी वह आगे दिल्ली में बाकी के मैच खेलेगी। खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर छग राज्य युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार, राजनंादगांव नेटबाल संघ अध्यक्ष विनीता मदान, वरिष्ठ खिलाड़ी जानकीशरण कुशवाहा, शिल्पा देवांगन, चंद्रेश देवांगन, पीयूष देवांगन, रतन खुटेल एवं भोजराज साहू ने बधाई दी।