राजनांदगांव

पीएम केयर फंड से स्वीकृत ऑक्सीजन प्लांट पूर्णता की ओर- सांसद
07-Sep-2021 6:50 PM
पीएम केयर फंड से स्वीकृत ऑक्सीजन प्लांट पूर्णता  की ओर- सांसद

राजनांदगांव, 7 सितंबर। सांसद संतोष पांडेय ने सोमवार को राजनांदगांव तथा कबीरधाम जिले में निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट के प्रगति की जानकारी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से प्राप्त की।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री केयर फंड से राजनांदगांव जिले में मेडिकल कॉलेज पेंड्री तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव में ऑक्सीजन प्लांट पूर्णता की ओर है, जिसमें आधार व सप्लाई की व्यवस्था पूर्ण हो चुकी है। अब सिर्फ  प्लांट को व्यवस्थित करना शेष है। 

सांसद ने बताया कि दिल्ली में आयोजित कमेटी की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री कार्यालय से ऑक्सीजन प्लांट की प्रगति व मॉनिटरिंग की जानकारी चाही गई। जिसके संदर्भ में उन्होंने जानकारी उक्त कार्यालयों से साझा की है। उन्होंने बताया कि तीसरी लहर की आशंका व उसे निष्प्रभावी बनाने के लिए ऊंचे स्तर की तैयारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया द्वारा की जा रही है।
 


अन्य पोस्ट