राजनांदगांव

दुकान आबंटन जांच की मांग, सौंपा ज्ञापन
03-Sep-2021 6:18 PM
दुकान आबंटन जांच की मांग, सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 सितंबर।
वार्ड नं. 43 की पार्षद खेमिन यादव ने कमला कॉलेज दुकान आबंटन की जांच कर पात्र हितग्राही को दिए जाने की मांग करते कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। 
उन्होंने ज्ञापन सौंपते कहा कि कमला कॉलेज दुकान का आबंटन अन्य व्यक्ति को दिया जा रहा है। जिसके कारण सही हितग्राही है, उन्हें दुकान आबंटित नहीं की जा रही है। दुकान निर्माण के समय जो हितग्राही वहां पर अपनी दुकान लगाए थे, उन्हें यह कहकर वहां से हटाया गया था कि दुकान निर्माण के पश्चात दुकानें उन्हीं को लोगों को आबंटित की जाएगी। 

इसके लिए हितग्राहियों को नोटिस प्रदान किया गया एवं वीडियोग्राफी भी की गई है, किन्तु अब ऐसी जानकारी मिली है कि उन हितग्राहियों में से कुछ हितग्राहियों को ही दुकानें आबंटित की जा रही है, शेष दुकानें किसी अन्य व्यक्तियों बाहरी लोगों को दी जा रही है। इस दौरान नगर निगम नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, पार्षद गगन आईच, मणिभास्कर गुप्ता, राजेश यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे।
 


अन्य पोस्ट