राजनांदगांव

सामुदायिक भवन का विधायक ने किया भूमिपूजन
21-Aug-2021 7:08 PM
सामुदायिक भवन का विधायक ने किया भूमिपूजन

राजनांदगांव, 21 अगस्त। तहसील साहू संघ डोंगरगढ़ के अधीन कोल्हापुरी परिक्षेत्र का सामाजिक चुनाव में निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू शामिल हुए। इस अवसर पर तहसील साहू संघ डोंगरगढ़ के अध्यक्ष हंसराज साहू, जिला साहू संघ के महामंत्री अमरनाथ साहू, संगठन मंत्री हेमंत साहू, सहसचिव धरम साहू, अंकेक्षक अंजोर सिंह साहू, उप कोषाध्यक्ष भुवाल साहू, जिला पंचायत सदस्य प्रभा साहू, जनपद उपाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा, सरपंच रंभा वर्मा बतौर अतिथि उपस्थित थे।

कार्यक्रम में विधायक श्री साहू ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते कहा कि समाज में जो जिम्मेदारी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को दी है, उन्हें अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते समाज को नई दिशा और दशा देने के लिए काम करेंगे। उन्होंने समाज की मांग पर 6.50 लाख रुपए सामुदायिक भवन मेंढा से जीई रोड के मरम्मत कराए जाने, स्कूल में फर्नीचर हेतु 50 हजार की घोषणा की। इस अवसर पर समाज के लिए निर्माण होने वाले साहू कर्मा भवन का भूमि पूजन किया गया। कार्यक्रम को हंसराज साहू, अमरनाथ साहू, भागवत साहू, प्रभा साहू, नरेंद्र वर्मा ने भी संबोधित किया।

इसके पूर्व नवनिर्वाचित परिक्षेत्र के पदाधिकारी को तहसील अध्यक्ष हंसराज साहू ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

शपथ लेने वालों में नवनिर्वाचित अध्यक्ष कालूराम साहू, उपाध्यक्ष लखेश्वर साहू, महिला उपाध्यक्ष विटानबाई साहू, सह-सचिव संतोष साहू, सरस्वती साहू, संगठन सचिव रमेश साहू, प्रचार सचिव तुकाराम साहू, उप कोषाध्यक्ष घनश्याम साहू, अंकेक्षक कुंजलाल साहू सचिव अश्वनी साहू, कोषाध्यक्ष रामाधीन साहू ने शपथ ली। 

इस अवसर पर पूर्व पदाधिकारी संरक्षक गोविंदराम साहू, संरक्षक भैरव राम साहू, समारूराम साहू, लेखराम साहू, गुहराराम साहू, दीनानाथ साहू, गायत्री साहू, गिरधारी साहू, भिखू साहू, राजकुमार साहू, टिकेश्वर साहू, चेतन वर्मा ग्राम पटेल, उपसरपंच मदन सिन्हा, प्रकाश साहू, शंकर साहू, चुमन साहू आदि प्रमुखजन सहित बडी संख्या में सामाजिकजन व ग्रामीण उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन नवनिर्वाचित सचिव अश्वनी साहू तथा आभार प्रदर्शन अध्यक्ष कालूराम साहू ने की।
 


अन्य पोस्ट