राजनांदगांव
युवा आयोग अध्यक्ष मुदलियार ने किया भूमिपूजन
20-Aug-2021 7:08 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 20 अगस्त। ग्राम पंचायत नवागांव में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार ने गौठान भूमिपूजन किया। श्री मुदलियार का पंचायत परिवार और युवाओं ने जोशीला स्वागत किया। श्री मुदलियार ने गौठान का निरीक्षण कर ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अति महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी है, जो कि प्रदेश में संचालित हो रही है। जिसका लाभ सभी को मिल रहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अगेश्वर देशमुख, जनपद सभापति मोहनीश धनकर, ग्राम पंचायत सरपंच मेघा ठाकुर, उपसरपंच धर्मेंद्र साहू, भागचंद चंद्राकर, जगत साहू, रामलाल साहू, भानु साहू एवं अन्य ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे