राजनांदगांव

महेन्द्र कर्मा को दी श्रद्धांजलि
06-Aug-2021 4:59 PM
महेन्द्र कर्मा को दी श्रद्धांजलि

राजनांदगांव, 6 अगस्त। राजनांदगांव अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष राजिक सोलंकी के नेतृत्व में स्थानीय जयस्तंभ चौक स्थित कांग्रेस भवन में झीरम घाटी हमले में शहीद बस्तर टाईगर महेन्द्र कर्मा की जयंती पर जिला अल्पसंख्यक विभाग के पदाधिकारियों की मौजूदगी में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान वसीम बडग़ुजर, इरफान हन्फी, रविंदर सिंह भाटिया, ताहिर रजा जोया, उमर सानू, शेख आसिफ, मोहर्रम अली अंसारी, सिकंदर, अफरोज अहमद, ऑफताब आलम, नब्बू सोलंकी, राजिक खान नईम चिश्ती, शकील अहमद आदि अल्पसंख्यक विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे।

 


अन्य पोस्ट