राजनांदगांव

6 महिला सखी और 5 बैंक मित्र को माईक्रो एटीएम वितरित
05-Aug-2021 5:19 PM
6 महिला सखी और 5 बैंक मित्र को माईक्रो एटीएम वितरित

जनसामान्य को बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने किया गया प्रशिक्षित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 5 अगस्त। जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के अंतर्गत कार्यरत बीसी सखियों को एनआरएलएम एवं सीएससी के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराकर उनकी कार्यक्षमता को बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है।

इसी परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश चंद्राकर के निर्देश पर जिले के 6 महिला सखी एवं 5 बैंक मित्र का चयन किया गया। इन बैंक सखी और बैंक मित्रों को छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय राजनांदगांव में रिजनल मैनेजर मदनपाल सिंह द्वारा माइक्रो एटीएम का वितरण किया गया। साथ ही बैंक सखियों को ज्यादा से ज्यादा ट्रांजेक्शन कर जनसामान्य को बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने  प्रशिक्षित किया गया।

इस अवसर पर एफआई छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक सत्यजीत पाठक, ई- जिला प्रबंधक सौरभ मिश्रा, डीपीएम जिला पंचायत श्री पिनाकी, आशीष स्वर्णकार, रवि सोनी, सीएससी जिला पं्रबंधक अविनाश चंद्राकर उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट