रायपुर
शहर की बस्तियों में हर्षा सिखा रही हैं आत्मरक्षा के गुर
13-Feb-2021 6:04 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 फरवरी। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने हेतु अन्तराष्ट्रीय कराते खिलाड़ी तथा सेल्फ डिफेंस एक्सपर्ट हर्षा साहू इन दिनों महिला सुरक्षा मेरी जिम्मेदारी मुहिम के तहत गुढिय़ारी, रामनगर, कृष्णा नगर, कोटा, भवानी नगर की बेटियों को निडर व आत्मनिर्भर बनाने की ट्रेनिंग दे रही हैं। ट्रेनिंग के दौरान हर्षा लड़कियों को गुड टच बैड टच के बारे में जानकारी देने के अलावा मुसीबत आने पर कराते के पैंतरों के साथ आत्म रक्षा करना सिखाती हैं। मेरी जिम्मेदारी मुहिम के तहत हर्षा साहू इन दिनों शहर की अलग अलग बस्तियों की 70 लड़कियों को प्रशिक्षण दे चुकी हैं। प्रशिक्षण के तहत हर्षा लड़कियों को सुरक्षा के गुर सीखने के साथ 181 एवं 112 हेल्प लाइन की जानकारी भी देती हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


