रायपुर
वंसतोत्सव संगीत समारोह में 16 को ध्रुपद कलाकार देंगे सांगीतिक प्रस्तुति
10-Feb-2021 5:09 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 फरवरी। ध्रुपदम कला केंद्र द्वारा आनंद नगर स्थित केंद्र में सात दिवसीय ध्रुपद गायन प्रशिक्षण शिविर शुरु हुआ। ध्रुपदम कला केंद्र संचालक चंद्र कुशवाह ने बताया कि शिविर में प्रशिक्षुओं को ध्रुपद गायिकी के आधारभूत नियमों की प्रायोगिक जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण शिविर 15 फरवरी तक चलेगा। शिविर के समापन अवसर पर 16 फरवरी को वसंतोत्सव संगीत समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस सांगीतिक समारोह में हीना के देशपांडे, डॉ.सुधा त्रिवेदी, निषाद नायक और मनीषा जंघेल द्वारा ध्रुपद की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम में पखावज वादक आदित्य दीप, त्रिलोचन सोना, तबलावादक प्राप्ति भट्टाचार्य और वाइलिन वादक मोहित साहू की भागीदारी रहेगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे