रायपुर

10वीं-12वीं की प्रावीण्य सूची तैयार करते समय बोनस अंक नहीं जोड़ा जाएगा
09-Feb-2021 6:08 PM
10वीं-12वीं की प्रावीण्य सूची तैयार करते समय बोनस अंक नहीं जोड़ा जाएगा

माध्यमिक शिक्षा मण्डल का निर्णय

रायपुर, 9 फरवरी। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा शैक्षणिक सत्र 2020-21 से मेघावी छात्रों की प्रावीण्य सूची तैयार करते समय बोनस अंकों को नहीं जोड़ा जाएगा। यह निर्णय छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की साधारण सभा की बैठक में लिया गया है। 

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा शैक्षणेत्तर गतिविधियों के लिए 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को बोनस अंक प्रदाय किया जाता है। वर्तमान में बोनस अंक को शामिल करते हुए प्रावीण्य सूची तैयार की जाती है। साधारण सभा के निर्णय के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2020-21 से मेघावी छात्रों की प्रावीण्य सूची बनाते समय मेघावी छात्रों की शैक्षणेत्तर गतिविधियों के बोनस अंक नहीं जोड़े जाएंगे, परंतु बोनस अंक अंकसूची में जोडक़र अंकसूची जारी की जाएगी। 
 


अन्य पोस्ट