रायपुर
नशीली दवा जब्त, दो गिरफ्तार
05-Feb-2021 5:39 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 फरवरी। नशीली टेबलेट के साथ आज सुबह यहां दो युवक गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने उनके कब्जे से 22 सौ 70 नग नशीली टेबलेट जब्त की है, जांच जारी है।
आरोपियों में राजू धीवर (42)और प्रदीप सिन्हा (36) शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक सेल्समेन राजू यह नशीली टेबलेट झलप से लाकर यहां मेडिकल कॉम्पलेक्स रजबंधा मैदान में प्रदीप को बेच रहा था। इस दौरान मौदहापारा पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया।
पुलिस का कहना है कि सेल्समेन राजू यह काम पिछले कुछ समय से कर रहा था। वह बाहर से नशीली दवा लाकर यहां बेचता था, जिस पर पुलिस की नजर बनी हुई थी। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे