रायपुर

वीर नारायण सिंह स्टेडियम में क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए बनी सहमति
04-Feb-2021 5:48 PM
 वीर नारायण सिंह स्टेडियम में क्रिकेट  प्रतियोगिता के लिए बनी सहमति

अभाव ग्रस्त खिलाडिय़ों को दी जाएगी प्राथमिकता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 फरवरी। 
रायपुर के मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के निर्देशानुसार प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने, आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों के खिलाडिय़ों को मु2यधारा से जोडऩे छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस द्वारा स्थानीय स्तर पर  क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाना सुनिश्चित किया गया है।   यह प्रतियोगिता 1 से 20 अप्रैल के मध्य नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, परसदा में आयोजित की जाएगी। 

इस संबंध में छग खेल कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन के नेतृत्व में खेल संचालक श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा से मुलाकात कर आयोजन को सफल बनाने विभिन्न विषयों में विचार विमर्श किया गया। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी जिलों के गांव-गांव से आदिवासी, गरीब-मजदूर-किसान के बच्चों व अभाव ग्रस्त स्थानीय खिलाडिय़ों को प्राथमिकता दी जाएगी। 
 


अन्य पोस्ट