रायपुर
महिला फुटबॉल टीम की घोषणा
03-Feb-2021 5:22 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 फरवरी। रायपुर जिला फुटबॉल संघ की सीनियर महिला टीम 7 फरवरी को कटक ओडिशा के लिए रवाना होगी। ओडिशा जिला फुटबॉल संघ कटक के साथ 8 एवं 9 फरवरी को प्रदर्शन मैच खेलेगी। दो मैच की सीरीज के बाद कटक ओडिशा की टीम दो मैच की सीरीज खेलने रायपुर आयेगी। इसी तरह दो मैच के लिए रायपुर टीम बंगाल ( कोलकाता ) जायेगी जहां टीम दो मैच खेलेगी। इसके बाद कोलकाता (बंगाल) टीम रायपुर आकर दो मैच की सीरीज खेलेगी। रायपुर की एक टीम की घोषणा विगत दिवस कर दी गई। टीम में भूमिका साहू, मनीषा छुरा, गायत्री साहू , जागृति निर्मलकर, नीलिमा खाखा ,पूजा ताण्डी, नयना जॉल, वन्दना ध्रुव, संजना छुरा, अनिता वर्मा, चित्राणि धनकर, किरण पिस्दा, प्रियंका फुटान, देविका यादव, कल्याणी महापात्र, हेम पुष्पा, गज्भुषण ताण्डी शामिल होगी । सरिता यादव कोच होगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे