रायपुर

वाल्व फटा, हजारों लीटर पानी सडक़ों पर, घरों में भी घुसा
02-Feb-2021 5:04 PM
वाल्व फटा, हजारों लीटर पानी  सडक़ों पर, घरों में भी घुसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 फरवरी।
राजधानी रायपुर के प्रभात टॉकिज पीछे की पानी टंकी का वाल्व आज सुबह फट गया, जिससे हजारों लीटर पानी सडक़ों पर बह गया। आसपास के घरों-दुकानों में भी पानी घुस गया, जिससे लोग परेशान रहे और उसे घंटों खाली करने में लगे रहे। उनका आरोप लगाते हुए कहना है कि निगम कर्मियों की लापरवाही से वाल्व फटा है और घरों-दुकानों में पानी घुसा है। 

बताया गया कि प्रभात टॉकिज पीछे पानी टंकी परिसर आज सुबह से लबालब रहा। कुछ देर बाद परिसर की एक दीवार गिर गई, जिससे पानी सडक़ों और आसपास के घरों-दुकानों तक घुसने लगा। लोगों ने मौके पर पहुंचकर देखा, तो टंकी का वाल्व फट गया था। उनका कहना है कि सुबह टंकी का वाल्व खोला जा रहा था, तभी वह फट गया और पानी तेजी के साथ बाहर बहने लगा।  

निगम अधिकारियों का कहना है कि वाल्व की मरम्मत कराई जा रही है, और उसे जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि शहर में अमृत मिशन योजना के तहत पेयजल पाइप लाइन की मरम्मत कराई जा रही है, ताकि कहीं पर भी पीने का पानी बेकार न जाए। 
 


अन्य पोस्ट