रायपुर

वार्डों मेें अव्यवस्था, भाजपा पार्षदों-पदाधिकारियों की बैठक
01-Feb-2021 5:44 PM
वार्डों मेें अव्यवस्था, भाजपा पार्षदों-पदाधिकारियों की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 फरवरी।
रायपुर पश्चिम के भाजपा पार्षदों एवं पदाधिकारियों ने राज्य सरकार की वादाखिलाफी और वार्डों में अव्यवस्था को लेकर ‘सरकार तुहर द्वार’ आंदोलन का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि हर स्तर पर विरोध प्रदर्शन की रूपरेखा बनाकर सडक़ से सदन की लड़ाई लडऩे का संकल्प भी लिया गया है। 

पूर्व मंत्री राजेश मूणत की उपस्थिति में रायपुर पश्चिम विधानसभा के सभी भाजपा पार्षदों एवं संघठन पदाधिकारियों की आज एक बैठक हुई। बैठक में रायपुर पश्चिम के पूर्व विधायक, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत ने कहा कि भाजपा शासनकाल में वार्डों में विकास के जो काम स्वीकृत किए गए थे वो सभी कांग्रेस सरकार आने के बाद रोक दिए गए हैं, या उनका आबंटन वापस ले लिया गया है। पिछले 25 महीने में यहां के हर वार्ड-हर गली मोहल्ले में गड्ढे हो गए हैं। 

दूसरी तरफ बहन-बेटियां अब सुरक्षित नहीं रहीं। अपराधी घर घुसकर हमले कर रहे हैं। गरीब मजदूरों की थानों में कोई सुनवाई नहीं है। करीब दो साल से यहां विकास पूर्णतया शून्य देखने को मिल रहा है जिससे जनता परेशान है। 
उन्होंने कहा विधानसभा चुनाव के पहले लोगों के घर-घर जाकर पट्टा वितरण के फार्म भरवाए गए। अब लोगों को पट्टा देने की जगह डिमांड नोटिस जारी कर पट्टा नियमितीकरण का दबाव बनाया जा रहा है। विधानसभा चुनाव में शहरी क्षेत्रों में रहने वालों के निगम टैक्स को आधा करने का वादा अब भी अधूरा पड़ा है।

श्री मूणत ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के शुरू किए गए टैंकर मुक्त रायपुर के सपने को इन 25 महीनों में ध्यान नहीं दिया गया। नए पाइपलाइन का बदलाव, नए कनेक्शन और हर घर नल जल योजना का क्रियान्वयन पूरा नहीं कर पा रहे हैं। 
इस वर्ष भी गर्मी में शहर टैंकर के भरोसे होगा ऐसी उम्मीद है। शराबबंदी नारे के साथ आई सरकार पर बिना आबाकारी वित्तीय सत्र के रायपुर में कई नए प्रीमियम शराब दुकानें खोल दी गई है। शासकीय शराब दुकानों में बिना लॉयसेंस के अवैध आहाते खोल दिए गए, जिससे आसपास मारपीट, गाली गलौज, ट्रैफिक जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। इसी तरह और कई समस्याएं देखी जा रही है। 
 


अन्य पोस्ट