रायपुर
ऑल राउंडर क्लब 3-1 से रही विजेता
01-Feb-2021 5:38 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 फरवरी। रायपुर जिला फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित जिला 1लब फुटबॉल लीग चैंपियनशिप के तहत रविवार को पूल बी में ऑल राउंडर फुटबॉल क्लब और एसइसी रेल्वे फुटबॉल क्लब के बीच मुकाबला हुआ जिसमें ऑल राउंडर फुटबॉल क्लब 3-1 से विजेता रही।
रायपुर जिला संघ फुटबॉल संघ अध्यक्ष मुश्ताक अली द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार जिला क्लब लीग फुटबॉल चैंपियनशिप के तहत विगत दिवस ऑल राउंडर और एसइसी रेल्वे के बीच मुकाबला रोमांचक रहा। ऑल राउंडर की ओर से दूसरे मिनट में विशाल ने, 8वें मिनट पर संदेश ने तथा 75 वें मिनट पर अमन ने गोल दागे। विरोधी टीम की ओर से रिषभ ने 80 वें मिनट पर एक गोल दागा और ऑल राउंडर टीम 3-1 से विजेता रही।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


